Lok Sabha Elections 2024: अल्लू अर्जुन और MLA रेड्डी के खिलाफ यह मामला नंदयाला निर्वाचन क्षेत्र के ऑब्जर्बर नंदयाला ग्रामीण के उप-तहसीलदार पी. रामचंद्र राव की ओर से दर्ज कराया गया है.

Andhra Pradesh Assembly Election 2024 Case against Allu Arjun and YSRCP MLA Ravi Chandra Kishore Reddy Andhra Pradesh Assembly Election 2024: मुश्किल में अभिनेता अल्लू अर्जुन, आचार संहिता के उल्लंघन में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

अभिनेता अल्लू अर्जुन ( Image Source :PTI )

Lok Sabha Elections 2024 Andhra Pradesh: अभिनेता अल्लू अर्जुन और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) विधायक रवि चंद्र किशोर रेड्डी पर आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. दोनों पर आरोप है कि इन्होंने बिना अनुमति विधायक के आवास पर एक बड़ी सार्वजनिक सभा का आयोजन किया.

जानकारी के मुताबिक, विधायक रेड्डी ने कथित तौर पर सभा के लिए बिना किसी पूर्व अनुमति के अल्लू अर्जुन को नंदयाला निर्वाचन क्षेत्र में बुलाया. ऐसे में इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है और विधायक रेड्डी के साथ ही अल्लू अर्जुन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

किसने दर्ज कराई एफआईआर?

रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और विधायक रेड्डी के खिलाफ यह मामला आंध्र प्रदेश के नंदयाला निर्वाचन क्षेत्र में चुनावों की निगरानी करने के लिए नियुक्त नंदयाला ग्रामीण के उप-तहसीलदार पी. रामचंद्र राव की ओर से दर्ज किया गया है.

अल्लू अर्जुन ने कहा- दोस्त से मिलने आया था

इससे पहले शनिवार को भारी प्रशंसकों के बीच विधायक रवि चंद्र किशोर रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात के बाद अल्लू अर्जुन ने स्पष्ट किया कि वह अपने दोस्त की मदद करने के लिए नंदयाला आए थे. वह किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते हैं. उनकी यह यात्रा एक दोस्त के लिए थी. अभिनेता अल्लू अर्जुन ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं यहां अपनी मर्जी से आया हूं. मेरे दोस्तों में से, चाहे वे किसी भी क्षेत्र में हों, अगर उन्हें मेरी मदद की जरूरत होगी तो मैं आगे आकर उनकी मदद करूंगा. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहा हूं.’

आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं. यहां लोकसभा की 25 सीटें हैं. इन सभी 25 सीटों पर 13 मई को ही मतदान होगा. इसके अलावा यहां की 175 विधानसभा सीटों पर भी 13 मई को ही वोटिंग होगी.