दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो को लेकर काफी चर्चा में हैं। क्‍या आप जानते हैं कि गर्भावस्‍था में ये प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो क्‍यों और कब आता है?

deepika padukone shows off her pregnancy glow know how and why it happens in pregnancy

बेबी बंप के साथ दीपिका पादुकोण के Pregnancy Glow पर फिदा हुए लोग, कैसे आती है चेहरे पर ये खास चमक?

अभी हाल ही के दिनों में दीपिका पादुकोण की तस्‍वीरें खूब वायरल हुई हैं। पीले रंग की ड्रेस में बेबी बंप के साथ दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन फोटोज में दीपिका के चेहरे पर ग्‍लो साफ दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों ने तो इसे प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो तक कहा है।

अक्‍सर गर्भवती महिलाओं के बारे में कहा जाता है कि प्रेग्‍नेंसी में उनके चेहरे की चमक बढ़ जाती है। इस आ‍र्टिकल में हम जानेंगे कि प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो क्‍या होता है और क्‍या सच में गर्भावस्‍था में महिलाओं के चेहरे पर एक खास चमक आ जाती है।

क्‍यों होता है प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो?

क्‍यों होता है प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो?
अमेरिकन प्रेग्‍नेंसी एसोसिएशन के अनुसार प्रेग्‍नेंसी में कुछ शारीरिक बदलावों की वजह से प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो आता है। इस समय हार्मोनल बदलाव के कारण स्किन में कई तरह के परिवर्तन आते हैं। ये हार्मोंस आपके ग्‍लैंड्स को ज्‍यादा तेल बनाने के लिए उत्तेजित करते हैं जिससे आपका चेहरा चमकने लगता है। इसके अलावा रक्‍त प्रवाह के कारण भी प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो हो सकता है। इस समय आपके शरीर में खून का उत्‍पादन 50 पर्सेंट तक बढ़ जाता है जिससे चेहरे पर चमक आती है।

कब आता है प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो?

कब आता है प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो?
clevelandclinic के अनुसार कुछ महिलाओं के गाल गुलाबी हो जाते हैं और स्किन ज्‍यादा चमकती है। शरीर में आए बदलावों की वजह से आपकी त्‍वचा चमकदार हो जाती है। आमतौर पर प्रेग्‍नेंसी की दूसरी तिमाही में यह ग्‍लो आता है लेकिन कुछ महिलाओं में पूरी प्रेग्‍नेंसी के दौरान यह ग्‍लो दिखता है।