वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “अब तो शाहरुख खान ने भी कह दिया राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.” आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल हो रहा शाहरुख खान के कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट फर्जी है. उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है.

सोशल मीडिया यूजर्स

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान से ऐन पहले, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के एक कथित पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. स्क्रीनशॉट के मुताबिक शाहरुख ने अपने कथित पोस्ट में अंग्रेजी में लिखा है, “Next PM Rahul Gandhi confirm”, यानी अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी ही बनेंगे. स्क्रीनशॉट के साथ पोस्ट में ऊपर शाहरुख खान और नीचे राहुल गांधी की तस्वीर लगी हुई हैं.

पोस्ट को यहां देखा जा सकता है.

वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “अब तो शाहरुख खान ने भी कह दिया राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल हो रहा शाहरुख खान के कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट फर्जी है. उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट का सच जानने के लिए हमने सबसे पहले शाहरुख खान के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला. लेकिन हमें कहीं भी उनके द्वारा किया गया ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला. इसके बाद हमने कीवर्ड्स के जरिये गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें इससे संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली. अगर उन्होंने हकीकत में ऐसा कुछ कहा होता तो इसके बारे में यकीनन चर्चा होती और तमाम खबरें छपी होतीं. एक्स पर शाहरुख का आखिरी पोस्ट 29 मई का है, जिसमें उन्होंने आईपीएल 2024 में ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ की जीत पर टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

ये जानने के लिए कि कहीं शाहरुख ने वायरल दावे वाला पोस्ट कर के डिलीट तो नहीं कर दिया, हमने उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट की ‘सोशल ब्लेड’ नाम के टूल की मदद से जांच की.

हमने पाया कि ‘सोशल ब्लेड’ के मुताबिक, पिछले एक महीने में उन्होंने सिर्फ दो ट्वीट किए हैं. ‘सोशल ब्लेड’ पर मौजूद शाहरुख के ट्विटर अकाउंट से संबंधित जानकारियों को शाहरुख खान के आधिकारिक हैंडल पर किये गए पोस्ट्स से मिलाने पर ये बात साफ हो गई कि पिछले एक महीने के दौरान उनके अकाउंट से कोई तीसरा पोस्ट नहीं किया गया, जिसे डिलीट किया गया हो.

शाहरुख ने मई के महीने में अपना दूसरा पोस्ट 18 मई को किया था जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में 20 मई को हुए लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान को देखते हुए लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया था.

साफ है, शाहरुख ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के अगला पीएम बनने का दावा किया हो.