जब ‘मैं हूं ना’ के डायरेक्टर ने शाहरुख खान को लटकाया था हेलीकॉप्टर से! अब बोले- उन्होंने ‘जवान’ और ‘पठान’ में…

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई ‘डंकी’ में देखा गया था. हाल ही में उनकी फिल्म ‘मैं हूं ना’ के डायरेक्टर ने अपने इंटरव्यू में एक हैरान करने वाली बात कही. डायरेक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने केबल के जरिए शाहरुख के साथ जोखिम भरे लड़ाई वाले सीन्स की शूटिंग की थी.

Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan Film Main Hoon Na: बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक शाहरुख खान को इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. सुपरस्टार अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट और सुपरहिट रही हैं. उन्हीं फिल्मों में से एक थी साल 2004 में आई फराह खान की ‘मैं हूं ना’. फिल्म में शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव, जायद खान, किरण खेर और बोमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आए थे.

फिल्म में शाहरुख एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने लिए एक बार फिर कॉलेज में एडमिशन लेते हैं और उनके बारे में किसी को पता नहीं होता. फिल्म में जायद खान उनके छोटे सौतेले भाई के किरदार में नजर आए थे और किरण खेर उनकी सौतेली मां के किरदार में. जहां इस फिल्म को फराह खान ने डायरेक्टर किया था तो वहीं, फिल्म के एक्शन डायरेक्शन का काम एलन अमीन को सौंपा गया था, जिन्होंने हाल में इसका एक्सपीरियंस शेयर किया.

‘मैं हूं ना’ में शाहरुख संग रहा रहा एक्शन डायरेक्टर का एक्सपीरियंस 

हाल ही में एक्शन डायरेक्टर एलन अमीन ने शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसमें सुपरस्टार के एड्रेनालाईन से भरपूर, हेलीकॉप्टर-स्विंगिंग, रिक्शा-सवारी, हवा में बम-चकमा देने वाले कई सीन शामिल थे. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया, ‘उन्होंने पहली बार केबल का इस्तेमाल ऋतिक रोशन की ‘मिशन कश्मीर’ में किया था ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख से पहले ये सीन  कभी नहीं  देखे गए थे. फिल्म में फाइट सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए एलन ने कहा, ‘वे हमेशा इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि वे क्या चाहते हैं’. उन्होंने बताया, ‘मैंने इसे सरल बना दिया ‘मैं हूं ना’ पहली फिल्म थी, जिसमें हम डीप फ्रिज लेकर आए.

जब हेलीकॉप्टर से लटकाया था किंग खान को 

ये 180-डिग्री कैमरा वर्क था इसका यूज साइकिल रिक्शा सीन में किया गया था’. उन्होंने बताया, ‘SRK पर केबल का इस्तेमाल करने से शूट करना और एक सही रिजल्ट मिलना दोनों आसान हो गया’. एलन ने ‘पठान’ और ‘जवान’ में एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सीन को बखूबी निभाने के लिए शाहरुख की खूब तारीफ की, लेकिन उन्होंने इस बात पर रोशनी डाली कि ‘मैं हूं ना’ में इसका उल्टा किया गया था. उन्होंने बताया, ‘हमने शाहरुख को केबल पर रखा और हमने उन्हें हेलीकॉप्टर से लटका दिया था. हमने उनसे वे सभी चीजें असल में करवाई थीं, जो उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ में हरे रंग की स्क्रीन के सामने किया.