बुलेटप्रूफ कार, लाखों का खर्च, किसी के साथ 2 तो किसी के साथ 11 बॉडीगार्ड, जानें शाहरुख-सलमान की सुरक्षा का पूरा सिस्टम

बुलेटप्रूफ कार, लाखों का खर्च, किसी के साथ 2 तो किसी के साथ 11 बॉडीगार्ड, जानें शाहरुख-सलमान की सुरक्षा का पूरा सिस्टम

सलमान खान के घर पर चली गोली, कंगना रनौत को मारे गए थप्पड़ और पिछले साल शाहरुख खान को मिली धमकी के बाद एक बार फिर एक्टर्स को दी जाने वाली सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि बॉलीवुड में ऐसे गिने-चुने एक्टर्स हैं, जिन्हें लंबे समय के लिए सरकार की तरफ से सुरक्षा दी गई है, तो आइए इस सिक्योरिटी के सिस्टम को थोड़ा विस्तार से समझ लेते हैं.

बुलेटप्रूफ कार, लाखों का खर्च, किसी के साथ 2 तो किसी के साथ 11 बॉडीगार्ड, जानें शाहरुख-सलमान की सुरक्षा का पूरा सिस्टम


बॉलीवुड के कुछ सेलिब्रिटीज को मिली है Y+ सिक्योरिटीImage Credit source: सोशल मीडिया

शाहरुख खान, सलमान खान या अक्षय कुमार ने सार्वजनिक जगह पर जाना लगभग बंद कर दिया है. हालांकि गलती से उन्हें कहीं स्पॉट किया गया, तो उनके इर्द-गिर्द इतनी सिक्योरिटी रहती है कि हमें उनके बाल, उनकी एक आंख या फिर उनके जैकेट को देखकर ही मन को तसल्ली देनी पड़ती है कि आज हमने शाहरुख खान को देखा. क्या बॉलीवुड के हर बड़े सितारे को इतनी ज्यादा संख्या में पुलिस सिक्योरिटी दे जाती है? इसका खर्च कौन उठाता है, और आखिरकार ये सिक्योरिटी क्यों दी जाती है? इस बारे में आज विस्तार से जान लेते हैं.

हाल ही में अन्नू कपूर को उनकी फिल्म ‘हमारे बारह’ की वजह से महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से सिक्योरिटी दी गई थी. दरअसल इस फिल्म का टीज़र रिलीज होने के बाद अन्नू कपूर ने दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. साथ ही इस फिल्म की टीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि उन्हें भी कई तरह की धमकियां दी जा रही हैं. इस टीम में कई महिला कलाकार भी शामिल थीं. इस शिकायत के बाद अन्नू कपूर को पुलिस की तरफ से X सिक्योरिटी दी गई है.

 

क्या होती है एक्स-सिक्योरिटी?

एक्स-सिक्योरिटी में एक लिमिटेड पीरियड या अगली सूचना मिलने तक सेलिब्रिटी की सुरक्षा के लिए दो सशस्त्र पुलिस अफसर दिए जाते हैं. हालांकि इन पुलिस अफसरों में कोई कमांडो शामिल नहीं होता. ये सिक्योरिटी अफसर आमतौर पर एक्टर्स की गाड़ी से या खुद की बाइक से ट्रेवल करते हैं. अक्षय कुमार और अनुपम खेर को गवर्नमेंट की तरफ से X सिक्योरिटी दी गई है. अमिताभ बच्चन को भी महाराष्ट्र गवर्नमेंट की तरफ से X सिक्योरिटी दी गई थी. लेकिन पिछले साल उन्हें मिली धमकी के बाद ये सिक्योरिटी अपग्रेड की गई है, जिन्हें जान से मारने की धमकी दी गई हो, ऐसे सेलिब्रिटी को पूरी छानबीन के बाद Y या Y+ सिक्योरिटी दी जाती है.

Y सिक्योरिटी

अमिताभ बच्चन और विवेक अग्निहोत्री को Y सिक्योरिटी दी गई है. इस सिक्योरिटी में 1 या 2 कमांडो, और 5 से 6 पुलिस अफसर शामिल होते हैं. उन्हें वीआईपी व्यक्ति के साथ ट्रैवेलिंग के लिए गवर्नमेंट की तरफ से एक या दो गाड़ियां भी दी जाती हैं. इस सिक्योरिटी पर हर महीने लगभग 10 से 12 लाख खर्च होते हैं. वैसे तो ये सिक्योरिटी स्टेट गवर्नमेंट (राज्य सरकार) की तरफ से दी जाती है. लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक कई सेलिब्रिटी खुद इस सेवा के लिए सरकार को पैसे देते हैं.

 

धमकी मिलने पर दी जाने वाली सुरक्षा

जिस तरह से फिल्म ‘हमारे बारह’ में एक से ज्यादा लोगों को धमकियां दी गई हैं, वैसे ही जहां एक से ज्यादा लोगों की सुरक्षा का सवाल होता है वहां एक अलग तरह का इंतजाम पुलिस की तरफ से किया जाता है. उदाहरण के तौर पर बात की जाए, तो अगर फिल्म ‘हमारे बारह’ की टीम मुंबई के अंधेरी इलाके में प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए इकट्ठा हो रही है, तो वो पुलिस को इस बात की जानकारी दे देते हैं. और फिर उस इलाके के पुलिस की टीम उस जगह पर असाइन की जाती है. फिल्म के कलाकारों में कितनी महिलाएं हैं, कितने पुरुष, इन सब का विचार करते हुए पुलिस अफसर को लोकेशन पर भेज दिया जाता है. इस सिक्योरिटी में महिला पुलिस अफसर भी शामिल होते हैं. 6 से 8 घंटे की इस शिफ्ट में जब तक सेलिब्रिटी लोकेशन पर मौजूद है, तब तक पुलिस कर्मचारी को वहां मौजूद रहना पड़ता है.

संजय लीला भंसाली को फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए जब करणी सेना की तरफ से धमकी दी गई थी, तब भी मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन की तरफ से फिल्मसिटी में बनाए गए उनके पूरे सेट को सिक्योरिटी दी गई थी. जब ऐसे एक्टर्स मुंबई के बाहर ट्रेवल करते हैं, तब वो जिस लोकेशन पर ट्रेवल कर रहे हैं, वहां की पुलिस को उनके ट्रैवेलिंग प्लान की जानकारी दी जाती है, ताकि लोकल पुलिस की तरफ से इन एक्टर्स को सुरक्षा दी जाए. हालांकि बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो उन्हें मिली सिक्योरिटी सुरक्षा के साथ ट्रेवल करते हैं, ये वो एक्टर्स हैं, जिन्हें स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से Y और Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है.

Y+ सिक्योरिटी

शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और कंगना रनौत को Y+ सिक्योरिटी दी गई है. कंगना को केंद्र सरकार तो बॉलीवुड के ‘खान’ को महाराष्ट्र गवर्नमेंट की तरफ से ये सिक्योरिटी दी गई है. Y+ सिक्योरिटी में वैसे तो लगभग 11 लोग शामिल होते हैं. 11 लोगों की इस टीम में 2 से 4 कमांडो और 7 से 9 पुलिस अफसर शामिल होते हैं. इनके साथ उन्हें एक बुलेटप्रूफ कार और ट्रैवेल के लिए एक या दो पुलिस वैन भी दी जाती हैं. हर महीने इस सिक्योरिटी पर 15 से 16 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं. Y+ सिक्योरिटी में सेलिब्रिटी की सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि ये टीम बार-बार बदली न जाए. अगर सेलिब्रिटी पर अटैक या फिर अटैक करने की कोशिश हो जाए तब ये सिक्योरिटी बढ़ा दी जाती है, सलमान खान के घर पर फायरिंग होने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

Y+ सिक्योरिटी में सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी के परिवार वालों को भी एक पुलिस अफसर की सिक्योरिटी दी जा जाती है. उदाहरण के तौर पर अगर शाहरुख खान के बेटे अबराम ‘लालबाग चा राजा’ के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो उनके साथ पुलिस अफसर मौजूद रहते हैं. सलमान खान के जीजाजी आयुष शर्मा अगर किसी फिल्म प्रमोशन के लिए जा रहे हैं, तो उस इलाके के पुलिस स्टेशन से उन्हें एक पुलिस अफसर की सिक्योरिटी दी जाती है.

प्राइवेट सिक्योरिटी

सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन तक इन तमाम बड़े सेलिब्रिटीज को भले ही सरकार की तरफ से सिक्योरिटी दी जा रही हैं. लेकिन एक्टर्स की तरफ से भी खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी का इंतजाम किया जाता है. सलमान खान और उनके परिवार के सुरक्षा की जिम्मेदारी शेरा संभालते हैं. तो अमिताभ बच्चन लंबे समय तक एक्टर रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी के क्लाइंट थे. इनके अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई एक्टर्स ने भी खुद के लिए महंगी प्राइवेट सिक्योरिटी हायर की है.

Related Posts

Father’s Day Special: 5 Bollywood films that beautifully portray father-child relationships

Father’s Day Special: 5 Bollywood films that beautifully portray father-child relationshipsFather’s Day is a time to celebrate the special bond between fathers and their children, and Bollywood…

‘Kalki 2898 AD’: Futuristic Vehicle ‘Bujji’ Arrives in Style in The Pink City – Jaipur

‘Kalki 2898 AD’: Futuristic Vehicle ‘Bujji’ Arrives in Style in The Pink City – JaipurJaipur Welcomes ‘Bujji’:‘Kalki 2898 AD’ Futuristic Vehicle ‘Bujji’ Makes Grand Entrance at Patrika…

Mom-to-be Deepika Padukone’s latest post talks about ‘living their best life’, check it out

Mom-to-be Deepika Padukone’s latest post talks about ‘living their best life’, check it outWhile spending time with her family and taking care of herself, the Piku actress…

Allu Arjun gets handmade letter from his daughter on Father’s Day; Arha clicked pampering her nails

VIDEO: Allu Arjun gets handmade letter from his daughter on Father’s Day; Arha clicked pampering her nailsAllu Arjun took to his social media platform and shared a…

Allu Arjun: Good Times To Bad Times Overnight

Allu Arjun: Good Times To Bad Times Overnight Allu Arjun was riding high with the pan-India success of Pushpa: The Rise. The film earned him the Best…

Is Allu Arjun’s Pushpa 2 now aiming for a December release Here is what we know Exclusive

Is Allu Arjun’s Pushpa 2 now aiming for a December release Here is what we know Exclusive The anticipation surrounding the sequel to Allu Arjun’s blockbuster film,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *